सिद्धार्थनगर: लकड़ी माफियाओं का कारनामा परमिट से ज्यादा कटवा दिए पेड़,वन विभाग ने की कार्यवाही
सिद्धार्थनगर जिले में लकड़ी माफिया कितने शातिर है इसका अंदाजा आप नही लगा पाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
सिद्धार्थनगर: जिले में लकड़ी माफिया कितने शातिर है की आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है की 8 हरे आम के पेड़ कटवाने की परमिट बनवाई और 12 पेड़ कटवा लिए गए।
मामला है गोल्हौरा थाना क्षेत्र के डढ़वा पांडेय गांव के उत्तर तरफ बाग आम के हरे भरे पेड़ काट दिए गए है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: धड़ल्ले से काटे जा रहे पेड़, वन विभाग व पुलिस बने मूकदर्शक
जिम्मेदारों ने की कार्यवाही
जब इसकी जानकारी वन विभाग के जिम्मेदारों तक पहुंची तो चार आम पेड़ पर वन विभाग ने जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: वन विभाग की शह पर काटे जा रहे आम के हरे भरे पेड़.. जिम्मेदार मौन
इटवा रेंजर अवधेश गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की सूचना मिली थी मौके पर पहुंच कर परमिट से अधिक पेड़ काटे जाने का जुर्माना लगाया गया है