सिसवा में श्री श्याम महोत्सव का आगाज, धूमधाम से निकाली गई भव्य निशान शोभायात्रा

सिसवा क़स्बे में श्री श्याम मंदिर से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2025, 12:59 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिसवा कस्बे में स्थित श्री श्याम मंदिर के 49वें वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को भव्य निशान शोभा यात्रा के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के लोगों ने हाथों में निशान लेकर जयकारों के साथ नगर भ्रमण किया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बन गया।

दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच और श्री श्याम महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ निशान शोभा यात्रा के साथ हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उत्साह के साथ भाग ले रहे थे। यह शोभा यात्रा श्री श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई।

शोभा यात्रा के मार्ग पर गूंजे श्याम खाटू प्रभु के जयकारे 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने रथ पर श्याम खाटू प्रभु की झांकी सजाई और उसे कंधा देकर खींचा। यह दृश्य दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। शोभा यात्रा के मार्ग पर श्याम खाटू प्रभु के जयकारे गूंज रहे थे, जिससे पूरा नगर भक्ति की लहर में डूब गया। शोभायात्रा नगर भ्रमण कर पुनः श्री श्याम मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां अखंड ज्योति की स्थापना की गई।

इसके बाद मंदिर में भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों ने भक्ति रस की वर्षा की। इन भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्तिमय वातावरण में डुबो दिया। यह महोत्सव न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि स्थानीय समाज के लिए एक सांस्कृतिक महोत्सव का रूप भी ले चुका था, जिसमें सभी समुदायों के लोग एक साथ भाग ले रहे थे। इस आयोजन ने क्षेत्र में शांति और एकता का संदेश दिया।