गोरखपुर रूट पर सरकारी बसों की कमी, जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा रोडवेज बस स्टेशन, जानें पूरा मामला

महराजगंज में सभी सुविधाओं से लैस रोडवेज बस स्टेशन का भवन तो बना दिया गया किंतु बसों के संचालन की समुचित व्यवस्था न होने का खामियाजा आज भी यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 May 2024, 2:23 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जिला मुख्यालय पर आकर्षक दिखने वाला रोडवेज बस स्टेशन जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है।

बता दें कि डिपो में गोरखपुर जाने के लिए घंटो बसों की प्रतिक्षा करना लोगों की मजबूरी बन गई है।

इसका सीधा फायदा अनुबंधित बसों को मिल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली जाने वाले रूट पर दो बसें बंद हैं।

शनिवार को घंटों यात्री बस का इंतजार नजर करते आए। बता दें कि चुनाव में सोनौली डिपो से 30 यात्री बसों का अधिग्रहण किया गया है।

गोरखपुर-दिल्ली रूट की कम चल रही आठ बसों का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

बहरहाल भीषण गर्मी और बसों का इंतजार यात्रियों को भारी गुजर रहा है। 

Published : 
  • 25 May 2024, 2:23 PM IST