फतेहपुर: फांसी से लटका मिला दुकानदार का शव, हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में शनिवार को एक दुकानदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 August 2024, 7:35 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना (Ghazipaur Police Station) क्षेत्र के खनसेनपुर गांव के रहने वाले स्व. राम कृपाल अवस्थी का 32 वर्षीय पुत्र प्रकाश चन्द्र अवस्थी का शव उसके दुकान के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे (Dead Body) से लटकता मिला। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार सुबह जब गांव के लोग वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने शव को फंदे से लटकते देखा और परिवार के लोगों को जानकारी दी।

लोगों ने दी परिवार को सूचना

मौके पर पहुचे परिजनों ने शव को देखकर पुलिस (Police) को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया। युवक के मौत से परिवार के घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

हत्या का आरोप

मृतक के भाई गुड्डू अवस्थी ने बताया कि उसका मृतक भाई बीते शुक्रवार की रात में खाना खाने के बाद परचून की दुकान पर सोने चला गया था। सुबह दुकान के बरामदे में फांसी पर शव लटका मिला है। उसका आरोप है कि उसके भाई को किसी ने मारकर फांसी पर लटका दिया है।

पुलिस का बयान

इस घटना को लेकर थाना प्रभारी विंनोद कुमार मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि एक परचून दुकानदार का शव उसी के दुकान के बरामदे में फांसी पर लटके मिले होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।