

भारत की अंजुम मौदगिल, आशी चौकसे और सिफ्ट कौर सामरा ने सोमवार को आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 50 मीटर राइफल 3 पोज़ीशन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चांगवोन (दक्षिण कोरिया): भारत की अंजुम मौदगिल, आशी चौकसे और सिफ्ट कौर सामरा ने सोमवार को आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 50 मीटर राइफल 3 पोज़ीशन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
भारतीय तिकड़ी ने कांस्य पदक मुकाबले में ऑस्ट्रिया की टीम को 16-6 से मात दी। (वार्ता)