लखनऊः रंजीत बच्चन हत्याकांड का मुख्य शूटर जितेंद्र चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ में हुआ घायल

रंजीत बच्चन हत्याकांड के मुख्य शूटर को आज पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 8 February 2020, 9:53 AM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए रंजीत बच्चन हत्याकांड में फरार चल रहे शूटर जीतेंद्र को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान शूटर जीतेंद्र को गोली लगी है, जिससे वो घायल हो गया है। 

यह भी पढ़ेंः नफरत,प्यार और मर्डर- इन्हीं चीजों को लेकर हुई हिन्दूवादी नेता की हत्या 

बताया जा रहा है कि हज़रतगंज पुलिस को मुखबिर से चारबाग से शूटर के भागने की सूचना मिली थी। वायरलेस सेट पर मैसेज पास कर हज़रतगंज पुलिस ने बाइक सवार शूटर का पीछा किया। सूचना आलमबाग इंस्पेक्टर आनन्द कुमार शाही ने सीओ कैंट ऑफिस के पास घेराबंदी की।

यह भी पढ़ेंः रंजीत बच्चन हत्याकांड में दूसरी फुटेज आई सामने

मुठभेड़ स्थल

पुलिस को देख शूटर ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में इंस्पेक्टर आलमबाग उनकी टीम बाल-बाल बची। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शूटर जितेंद्र के पैर में गोली लगी। शूटर को लोकबंधु हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती। डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह, एडीसी चिंजीव सिंहा, एसपी हज़रतगंज अभय कुमार मिश्र, एसीपी कृष्णागनर अमित कुमार राय, एसीपी आलमबाग लालप्रताप समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर।

शूटर के पास से बरामद हुई पिस्टल

कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देश पर मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस टीम ने 72 घण्टे में सनसनीखेज हत्याकांड का का खुलासा कर मृतक की पत्नी समेत 3 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे।

Published : 
  • 8 February 2020, 9:53 AM IST

Advertisement
Advertisement