

पानीपुरी बेचकर शख्स ने इतने पैसे कमा लिए कि उसे GST भरने का नोटिस मिल गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
तमिलनाडू: पानीपुरी बेचकर शख्स ने इतने पैसे कमा लिए कि उसे GST भरने का नोटिस मिल गया। GST नोटिस के अनुसार तमिलनाडू के एक गोलगप्पे बेचने वाले की सालाना कमाई करीब 40 लाख रुपये है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, GST विभाग ने यह नोटिस फोनपे और रेजरपे जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से मिले डेटा के आधार पर जारी किया है। इस नोटिस से जानकारी मिलती है कि इस पानीपुरी विक्रेता को साल 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में कुल मिलाकर 40,11,019 रुपये का ऑनलाइन भुगतान मिला था।
मिडिल क्लास की भी नहीं है इतनी कमाई
साथ ही जारी नोटिस में सवाल किया गया कि साल 2023-24 में आपने लाखों की कमाई की है। ऐसे में अगर हम मान लें कि आपने 50 परसेंट भी रॉ मटरियल पर खर्चा भी किया तो उसका आधा हिस्सा भी एक मिडिल क्लास फैमिली के कई सालों की कमाई है। साथ ही ये भी सोचने वाली बात है कि गोलगप्पे बेचकर शख्स ने ये कमाई सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से की है, अब ज़रा सोचिए कि इस विक्रेता ने कैश में भी कमाई की होगी। अब अगर उन्हें भी जोड़ दिया जाए तो इनकी सालाना आय कितनी हो जाएगी।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
गोलगप्पे बेचने वाले कि इतनी कमाई जानकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। जहां कुछ यूजर्स इस बात पर हैरान हैं कि गोलपप्पे बेचकर कोई इतनी बड़ी राशि कैसे कमा सकता है, तो वहीं कुछ ने कहा कि इतना तो एक मिडल क्लास व्यक्ति कई सालों में भी नहीं कमा पाता।
किसको भरना होता है GST?
बता दें कि भारत में GST के नियमों के अनुसार, अगर किसी व्यापारी का सालाना टर्नओवर 20 लाख रुपये से ज्यादा होता है, तो उसे GST के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है। हालांकि, कुछ खास परिस्थितियों में यह सीमा 40 लाख रुपये तक भी हो सकती है।
ऐसे में पानी पुरी वाले की कमाई सालाना 40 लाख रुपये हैं ऐसे में उसके लिए GST के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य हो जाता है। इसी वजह से GST विभाग ने उसपर टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: