दिल्ली हाई कोर्ट से महुआ मोइत्रा को झटका, अंतरिम याचिका खारिज की

डीएन ब्यूरो

दिल्ली उच्च न्यायालय ने तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की ओर से दायर एक अंतरिम याचिका सोमवार को खारिज कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अंतरिम याचिका खारिज की
अंतरिम याचिका खारिज की


नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की ओर से दायर एक अंतरिम याचिका सोमवार को खारिज कर दी जिसमें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई को उनके खिलाफ कोई भी "फर्जी और अपमानजनक" सामग्री पोस्ट करने या प्रसारित करने से रोकने का अनुरोध किया गया था।

मोइत्रा को हाल ही में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें | सत्येंद्र जैन को हाई कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत याचिका खारिज

यह भी पढें: दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेलों में समुचित चिकित्सा बुनियादी ढांचे के लिए निर्देश दिया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने आदेश सुनाते हुए कहा, ''मैंने रोक के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी है।’’

यह भी पढ़ें | अरविंद केजरीवाल को जमानत देने की मांग वाली याचिका खारिज, दिल्ली HC ने 75 हजार का जुर्माना भी ठोका










संबंधित समाचार