शिवराज ने मोदी के खिलाफ 'पनौती' वाली टिप्पणी के लिए राहुल पर साधा निशाना

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 'पीएम का मतलब पनौती मोदी' संबंधी उनके बयान को लेकर बुधवार को उनकी आलोचना की। चौहान ने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को माफ नहीं करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


जयपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 'पीएम का मतलब पनौती मोदी' संबंधी उनके बयान को लेकर बुधवार को उनकी आलोचना की। चौहान ने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को माफ नहीं करेगी।

चौहान ने कहा, '' राहुल गांधी का यह बयान ‘देशद्रोह’ की सीमा में भी आता है।’’ उन्होंने कहा कि ‘बुद्धिहीनता’ का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौहान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, '' सारा देश देशभक्ति के जुनून से भरा था और ये चाहता था कि क्रिकेट का फाइनल भी भारत जीते। क्योंकि खेल भी देशभक्ति का प्रतीक होता है और प्रधानमंत्री अगर गए तो हमारे लिए गर्व का विषय है। लेकिन वे मोदी जी से इतना डरते हैं या इतना विद्वेष है कि भारत हार गया तो खुशी हो रही है और मोदी जी पर टिप्पणियां कर रहे हैं।’’

राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा कि 'पीएम का मतलब पनौती मोदी' है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मोदी 'टीवी पर आते हैं और 'हिंदू-मुस्लिम' कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि हरवा दिया... पनौती।' कांग्रेस नेता ने कहा, 'पीएम मतलब पनौती मोदी।'

शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ‘‘झूठ की मशीन’’ हैं।

मुख्यमंत्री सिंह ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश हो या राजस्थान... कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी और प्रियंका वाद्रा, दोनों भाई-बहन ‘‘झूठ की मशीन’’ हैं। प्रियंका मध्य प्रदेश में कहती हैं कि राम 13 वर्ष के लिए वनवास गए थे आप खुद देखिए देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि प्रभु श्रीराम 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे, लेकिन प्रियंका गांधी वाद्रा को नहीं पता।’’










संबंधित समाचार