महराजगंज के शिवसैनिको में बांग्लादेश की घटना को लेकर आक्रोश
महराजगंज में शिवसेना पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्रक भेजा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार और हिंदु मंदिरों में आगजनी की घटनाओं को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। इसको लेकर महराजगंज के शिवसेना पार्टी के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पत्रक के माध्यम से कहा गया है कि धार्मिक स्थलों के कारण हम सभी देशवासियों एवं शिवसैनिकों का मन आहत है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जमीन को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने सभी को बुलाया थाना, जानिये पूरा मामला
बोले जिलाध्यक्ष
ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष विजय कुमार उपाध्याय ने कहा है कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले तेज हुए हैं। उन्हें मारा पीटा और लूटा भी जा रहा है। घरों में लूटपाट कर आग भी लगा दे रहे हैं। इस पर सरकार को कोई एक्शन लेते हुए हमारे हिंदु भाईयों की रक्षा के लिए कोई आवश्यक निर्णय जल्द से जल्द लेना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवसेना जिला प्रभारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला महासचिव हरिओम मौर्या, कोषाध्यक्ष अतुल पांडेय, जिला महामंत्री प्रद्युम्नधर दूबे, उपाध्यक्ष बृजेश चौधरी आदि मौजूद रहे।