सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग, 448 अंक तेजी के साथ हुआ बंद बाजार..

डीएन संवाददाता

गुरूवार की शाम को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। जहां सेंसेक्स 448 अंक तेजी के साथ 30750 के स्तर पर बंद हुआ है। तो वहीं निफ्टी 149 अंक बढ़कर 9510 के स्तर पर बंद हुआ है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: गुरूवार को शेयर बाजार काफी तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स आज 448 अंक बढ़कर 30750 के स्तर पर बंद हुआ है। ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है। वहीं निफ्टी 149 अंक बढ़कर 9510 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में देखने को मिली। इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। 

गुरुवार के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है। बैंकिंग इंडेक्स 2.9 फीसदी की बढ़त के साथ 23191 के स्तर पर बंद हुआ है। ये बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स की रिकॉर्ड हाई क्लोजिंग है। सरकारी बैंकों का इंडेक्स 2.6 फीसदी और प्राइवेट बैंकों का इंडेक्स 2.9 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में फेडरल बैंक, ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए हैं।  इसके साथ ही आईटी सेक्टर इंडेक्स 2.18 फीसदी, रियल्टी सेक्टर 2.1 फीसदी, ऑटो सेक्टर इंडेक्स 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।










संबंधित समाचार