

महराजगंज के श्री दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के पहले दिन ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दूर से पहुंचे भक्तों ने मंदिर में पूजा-अर्चना करके माता का आशीर्वाद लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
महराजगंज: शारदीय नवरात्रि का आज पहला दिन है। ऐसे में पूरे जनपद में नवरात्रि की धूम शुरू हो गई। नवरात्रि के पहले दिन नगर के श्री दुर्गा मंदिर में माता के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया।
भक्तों ने जय माता दी का जयघोष करते हुए सोमवार को मां दुर्गा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से आए भक्तों ने भी पूजा-पाठ कर माता का आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानिये कलश स्थापना का शुभ मुहुर्त
नवरात्रि के मौके पर श्री दुर्गा मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया है। माता के मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया है। लोग मन में आस्था लिए हुए लगातार मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भक्तगण अपनी-अपनी मनोकामनाओं के साथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर के बाहर सजी फल-फूल की दुकानों पर भी भीड़ लगी हुई है।