शामलीः अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़.. दो शातिरों से 9 चोरी की लग्जरी कार बरामद

डीएन ब्यूरो

शामली में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक ऐसे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली से लग्जरी कार चुराकर यूपी में बेचते थे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पुलिस ने इन दोनों शातिरों से कौन सी लग्जरी गाड़ियां की बरामद

अंतरराज्यीय चोर से बरामद लग्जरी गाड़िया
अंतरराज्यीय चोर से बरामद लग्जरी गाड़िया


शामलीः आदर्शमंडी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश और इसके दो सदस्यों को धर दबोचा है। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई नौ लग्जरी कारों को भी बरामद किया है। यह वाहन चोर गिरोह दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से कारों को चुराकर यहां शामली और इसके आस-पास के जिलों में औने-पौने दामों में बेचा देता था और अपनी काली कमाई करता था। शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि शामली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में दिल्ली से लाकर भारी संख्या में चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त की जा रही हैं।   

यह भी पढ़ेंः देखा है ऐसा दानवीर.. राम मंदिर निर्माण के लिये दिया एक करोड़ का दान

  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भारत-नेपाल बार्डर पर करोड़ों की चरस तस्करी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, जानिये काले कारोबार का दिल्ली से जुड़ा कनेक्शन

वाहनों के लॉक तोड़कर चुराते थे कार (सांकेतिक तस्वीर)

 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान चुनावः 2-2 पत्नियों वाले BJP और कांग्रेस के 5 प्रत्याशियों ने बताई चौंकाने वाली वजह

इस सूचना को सही मानते हुये जब हमारी टीम ने यहां छापा मारा तो दो युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर ऐसा लगा कि यह चोरी की गाड़ियों को बेचने की बात कर रहे हैं। जब पुलिस टीम ने दोनों युवकों को पूछताछ के लिये रोका तो दोनों वहां से भागने लगे इस पर पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तो दोनों घबरा गये और चोरी की गाड़ियों की बात को उन्होंने कबूला। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी एसटीएफ ने भारतीयों के नाम पर विदेशी नागरिकों का पासपोर्ट बनवाने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान हसन जो दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है और रब्बानी निवासी मुज्जफर नगर के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 9 ब्रांडेड कारों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की इन गाड़ियों को शामली में 40 हजार रुपये से लेकर 2 लाख तक की कीमत में बेच देते थे और इस रुपये को आपस में आधा-आधा बांट लेते थे।    

यह भी पढ़ेंः भूले नहीं भूलता 26/11 का वो मंजर.. अब अमेरिका आया आगे, करेगा ये कार्रवाई

फिलहाल इनसे बरामद चोरी की 9 गाड़ियों को कब्जे में लेकर पुलिस इनके मालिकों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। आरोपियों से पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इन्होंने ये गाड़ियां कहां से चुराई और गाड़ियों को चुराने वाले इनके गिरोह में और कौन लोग शामिल है।










संबंधित समाचार