Bollywood: शाहरुख खान ने किया प्रधानमंत्री का शुक्रिया
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने महात्मा गांधी के संदेशों के प्रचार-प्रसार में कलाकारों की भूमिका को लेकर फिल्मी हस्तियों के साथ चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने महात्मा गांधी के संदेशों के प्रचार-प्रसार में कलाकारों की भूमिका को लेकर फिल्मी हस्तियों के साथ चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।शाहरुख ने शनिवार रात ट्विटर पर कहा हमारी मेजबानी करने और महात्मा गांधी के संदेशों के प्रचार-प्रसार में कलाकारों की भूमिका को लेकर फिल्मी हस्तियों के साथ खुली चर्चा के लिए धन्यवाद। सिनेमा विश्वविद्यालय का विचार भी कमाल का है।
मोदी ने शनिवार को अभिनेताओं शाहरुख, आमिर खान और जैकी श्राॅफ,अभिनेत्रियां कंगना रनौत, सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस तथा निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी, इम्तियाज अली, बोनी कपूर और एकता कपूर समेत फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात की और उनसे गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने की अपील की। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री आवास 7, लोककल्याण मार्ग पर किया गया था।
यह भी पढ़ें |
जानिए क्यों? बैजू बावरा को अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं संजय लीला भंसाली
फिल्म उद्योग को आमंत्रित करने का मकसद महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करना था। बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुईं और गांधी जी से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव दिए। मोदी ने इस दौरान कहा कि गांधी के विचार सादगी के पर्याय हैं। बैठक के दौरान उन्होंने फिल्म जगत की हस्तियों से डांडी में बने गांधी म्यूजियम में घूमने की अपील की। मोदी ने कहा आप लोगों को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भी जाना चाहिए, जहां देश और दुनिया से लोग आ रहे हैं।
It was a wonderful interaction, says @aamir_khan.
— PMO India (@PMOIndia) October 19, 2019
A great way to involve everyone, says @iamsrk.
Two top film personalities talk about the meeting with PM @narendramodi.
Watch this one... pic.twitter.com/hzhJsKDqsG
प्रधानमंत्री ने कहा महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलीविजन जगत शानदार काम कर रहे हैं। मोदी ने इस अवसर पर चार सांस्कृतिक वीडियो भी रिलीज किये। फिल्म अभिनेता आमिर खान ने कहा बापू के विचारों को प्रचारित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं। रचनात्मक लोगों के तौर पर हम बहुत कुछ कर सकते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को भरोसा दिलाता हूं कि हम इस दिशा में कुछ करने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: फिल्म निर्देशन करना चाहती है प्रियंका चोपड़ा
Thank u @narendramodi for hosting us & having such an open discussion on #ChangeWithin & the role artistes can play in spreading awareness of the msgs of The Mahatma. Also the idea of a University of Cinema is extremely opportune! pic.twitter.com/kWRbNk3xzo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 19, 2019
शाहरुख ने कहा एक मंच पर सभी को इकट्ठा करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद करता हूं। मुझे लगता है कि हमें भारत और दुनिया को दोबारा गांधीजी से परिचित कराना होगा। मशहूर फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने कहा मोदी ने गांधी जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने में हमें शामिल करके इसके प्रति जिम्मेदारी की भावना को भी जोड़ा है।