खुद का किरदार निभाते नजर आएंगे बॉलीवुड के ये किंग …

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान, आर माधवन की एक फिल्म में खुद का किरदार निभाते नजर आयेंगे।

Updated : 20 February 2020, 11:59 AM IST
google-preferred

मुंबइ: बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान आर माधवन की एक फिल्म में खुद का किरदार निभाते नजर आयेंगे। बॉलीवुड में चर्चा हो रही है कि आर. माधवन की अपकमिंग फिल्म रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट में शाहरुख कैमियो करते नजर आएंगे। यह फिल्म इसरो के पूर्व साइंटिस्ट और एरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन पर आधारित है। अब फिल्म में शाहरुख के किरदार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें: कॉमेडी-थ्रिलर लूट लपेटा में काम करेंगी बॉलीवुड की ये अभिनेत्री

बताया जा रहा है कि शाहरुख फिल्म रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट में खुद का ही किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। माधवन द्वारा निर्देशित और सह-निर्मित रॉकेटरी पहले 12 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 2020 के सेकंड हॉफ में आने की उम्मीद है। रॉकेटरी के अलावा शाहरुख मल्टीस्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी कैमियो करते नजर आएंगे। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘शेरशाह’ और राजकुमार राव की ‘छलांग’ में भी शाहरूख के कैमियो करने की चर्चाएं चल रही हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 20 February 2020, 11:59 AM IST

Advertisement
Advertisement