कॉमेडी-थ्रिलर लूट लपेटा में काम करेंगी बॉलीवुड की ये अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म लूप लपेटा में काम करने जा रही हैं। तापसी ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है।

Updated : 19 February 2020, 5:12 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म लूप लपेटा में काम करने जा रही हैं। तापसी ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है।इससे पहले तापसी की पिछली फिल्म ‘सांड की आंख काफी पसंद की गई थी। जल्द ही तापसी की फिल्म थप्पड़ रिलीज होने जा रही है। इसके साथ ही तापसी ने अपनी एक और अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। तापसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह जानकारी दी है कि वह अब एक कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म में काम करने जा रही हैं जिसका नाम ‘लूप लपेटा’ होगा। यह फिल्म मशहूर जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’ का अडैप्टेशन होगी। फिल्म में तापसी के ऑपोजिट ताहिर राज भसीन दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड में काम करने को लेकर बोलीं दिशा पाटनी...

तापसी ने यह न्यूज शेयर करते हुए यह भी बताया है कि यह फिल्म 29 जनवरी 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2020 से शुरू होगी। फिल्म को सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, इलिप्सिस एंटरटेनमेंट और आयुष माहेश्वरी प्रोड्यूस कर रहे हैं और आकाश भाटिया इसका निर्देशन करेंगे। (वार्ता)

Published : 
  • 19 February 2020, 5:12 PM IST

Advertisement
Advertisement