करण जौहर के साथ फिर काम करेंगे शाहिद कपूर, फिल्म आधारित होगी…

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर, करण जौहर की देशभक्ति पर आधारित फिल्म में काम करने जा रहे हैं। शाहिद कपूर करीब पांच वर्ष बाद करण जौहर के साथ काम करने जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि यह फिल्म ऐक्शन पर आधारित देशभक्ति फिल्म होगी।

Updated : 15 February 2020, 11:02 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर, करण जौहर की देशभक्ति पर आधारित फिल्म में काम करने जा रहे हैं। शाहिद कपूर करीब पांच वर्ष बाद करण जौहर के साथ काम करने जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि यह फिल्म ऐक्शन पर आधारित देशभक्ति फिल्म होगी। शाहिद ऐक्शन जॉनर के फैन हैं और इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म की तैयारी फिल्म की शूटिंग से कुछ महीने पहले ही शुरू की जाएगी। उम्मीद है कि इसपर इस साल के मिड के बाद काम शुरू होगा। फिलहाल यह फिल्म प्री-प्रॉडक्शन स्टेज पर है।

यह भी पढ़ें: जबरदस्त किरदार में नजर आयेंगे बॉलीवुड के खिलाड़ी, होगा ट्रिपल वार 

इससे पूर्व शाहिद वर्ष 2019 में प्रदर्शित फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आये थे। शाहिद कपूर इन दिनों एक साउथ रीमेक ‘जर्सी’ की शूटिंग में भी व्यस्त चल रहे हैं। अपनी इस अगली फिल्‍म के लिए काफी कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। (वार्ता) 
 

Published : 
  • 15 February 2020, 11:02 AM IST