जबरदस्त किरदार में नजर आयेंगे बॉलीवुड के खिलाड़ी, होगा ट्रिपल वार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर ट्रिपल रोल में नजर आयेंगे। अक्षय कुमार हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2020, 10:38 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर ट्रिपल रोल में नजर आयेंगे। अक्षय कुमार हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अभिनेता तीन अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि बहुत जल्द ही वह अपने फैंस के लिए एक और मसालेदार और मनोरंजक चीज लेकर पेश होने वाले हैं। अक्षय ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘एक से भले दो, दो से भले तीन... बाप रे बाप।’ इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म है और इसका नाम ‘बाप रे बाप’ हो सकता है।

अक्षय कुमार की यह फोटो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रही है। हालांकि, अब देखना यह है कि अक्षय के यह तीन अवतार क्या धमाल मचाने वाले हैं। अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 मार्च को रिलीज होने वाली है। इसके बाद वह लक्ष्मी बम, अतरंगी रे, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी फिल्मों में दिखाई दे सकते हैं। (वार्ता)