

उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के बाद आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में रविवार को सात लोगों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के बाद आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में रविवार को सात लोगों की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, फसलों के नुकसान पर सरकार ने की ये घोषणा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिजली गिरने से महराजगंज, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर व शाहजहांपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश व ओलावृष्टि के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शाहजहांपुर में एक और व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि महराजगंज और कौशांबी जिलों में भी एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है।
यह भी पढ़ें: विदर्भ हुईं बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि, फसलें हुईं प्रभावित
महराजगंज से मिली खबर के अनुसार जिले के सिसवा इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
No related posts found.