रायबरेली में सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेला; जानें क्या है पूरा मामला

सामुदायिक केंद्र में चल रहे तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम में आज सभापति द्वारा अवलोकन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2025, 8:43 PM IST
google-preferred

रायबरेली:  योगी सरकार के आठ साल के पूरा होने के लिए,  सेवा, सुरक्षा और सुशासन  विषय पर विषय आज राय बारली में दूसरा दिन था। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अवसर पर, उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों की सराहना की और कहा कि उनकी संख्या कम है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जिले भर के तहसील में इसी तरह के मेले का आयोजन किया जा रहा है और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी आम लोगों को दी जा रही है।

यह ध्यान देने योग्य है कि योगी सरकार के आठ साल पूरा होने पर, पूरे राज्य में   सेवा, सुरक्षा और सुशासन  थीम पर मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के माध्यम से, सरकार की चल रही योजनाओं और अब तक किए गए विकास कार्यों का विवरण आम लोगों को दिया जा रहा है।