कुशीनगर में तालाब के किनारे महिला का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी, पढ़िये पूरा मामला

कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में एक गांव से बाहर स्थित तालाब में किनारे एक महिला का अर्द्धनग्न शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2024, 12:22 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में एक गांव से बाहर स्थित तालाब में किनारे एक महिला का अर्द्धनग्न शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। शव के पास शराब की कुछ खाली बोतलें और प्लास्टिक के गिलास मिले हैं। शव जिस हालत में मिला है, उससे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बसडीला पांडेय गांव की सीमा में तालाब के किनारे शुक्रवार को सुबह अर्द्धनग्न एक महिला का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया था। शव के पास शराब की खाली बोतलें व प्लास्टिक के गिलास पड़े थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिस्थितियां महिला के साथ रेप के बाद हत्या की ओर भी इशारा कर रही थीं। यह भी बताया जा रहा है कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के विजयपुर उत्तरपट्टी गांव में करीब 20 वर्ष पहले इस महिला की शादी हुई थी। उसकी उम्र करीब 38 वर्ष बताई जा रही है। पति से संबंध ठीक न  होने के चलते लगभग 12 वर्षों से अपने मायके कुरमौटा में रह रही थी। गांव में चर्चा है कि उसकी तीन सन्तानों में से लगभग 3 वर्ष पूर्व एक लड़के की भी हत्या हो चुकी है। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम हत्या का सुराग तलाशने में जुट गई है।

एएसपी रितेश सिंह ने बताया है कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर भेजी गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस घटना की जांच कर।रही है।