

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में उस समय अचानक सनसनी फैली गयी जब पट्टी कोतवाली के एसडीएम के ऑफिस के अंदर ही फायरिंग हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में उस समय अचानक सनसनी फैली गयी जब पट्टी कोतवाली के एसडीएम के ऑफिस के अंदर ही फायरिंग हो गयी। घटना शुक्रवार सुबह की है जब वकीलों के दो गुटों के बीच मुकदमे की फाइल पेश होने पर विवाद हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देखते ही देखते एसडीएम के चेंबर में एक अधिवक्ता ने अधिवक्ताओं के दूसरे समूह पर फायर कर दिया। फायरिंग के दौरान पट्टी SDM तनवीर अहमद भी वहीं मौजूद जो बाल बाल बचे।
प्रतापगढ़ SDM Office में Firing
➡️पट्टी SDM के ऑफिस में फायरिंग से सनसनी
➡️SDM चैंबर में वकीलों के दो गुटों में विवाद के बाद फायरिंग
➡️फायरिंग में बाल बाल बचे अधिवक्ता और SDM
➡️ऑफिस से पुलिस ने खोखा किया बरामद#UttarPradesh #Pratapgarh #SDM #Firing #Advocate pic.twitter.com/7TqOvV5aaf— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) March 7, 2025
अधिवक्ताओं के आक्रोश के चलते एसडीएम पट्टी चेंबर छोड़कर बाहर निकल गए। वकीलों के बीच इस दौरान भारी नोक झोंक भी देखने को मिली। सूचना पर पट्टी कोतवाल भारी पुलिस के साथ पहुंचे इस दौरान वकीलों की पुलिस से भी नोक झोंक देखने को मिली।
गनीमत यह रही वहां मौजूद एसडीएम समेत अधिवक्ताओं की जान बच गई। एसडीएम ऑफिस मे दिनदहाड़े हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल है तो वहीं एसडीएम ऑफिस की सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े होते है कि कैसे एक वकील हथियार के साथ ऑफिस में घुस गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।