केरल बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकुंदन का निजी अस्पताल में निधन, फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का चल रहा था इलाज

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता पी. पी. मुकुंदन का बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2023, 3:53 PM IST
google-preferred

कोच्चि: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता पी. पी. मुकुंदन का बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि कोच्चि स्थित एक निजी अस्पताल में उनका फेफड़ों से संबंधित बीमारियों का इलाज चल रहा था। वह 77 वर्ष के थे।

अपने स्कूल के दिनों में आरएसएस में शामिल होने के बाद उन्होंने राज्य में दशकों तक संघ परिवार और भाजपा का नेतृत्व किया। वह 1966 से 2007 तक संघ के प्रचारक रहे।

कन्नूर जिले के कोट्टियूर में जन्मे मुकुंदन को आपातकाल के दौरान गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया था। उस समय वह त्रिशूर जिले में आरएसएस के प्रचारक के रूप में काम कर रहे थे।

भाजपा में शामिल होने के बाद, मुकुंदन 1990 में पार्टी के राज्य संगठनात्मक महासचिव बने। वर्तमान में, वह लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर थे।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, मंत्रियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

No related posts found.