

वरिष्ठ राजनयिक रणधीर जायसवाल ने अरिंदम बागची के स्थान पर विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में बुधवार को पदभार ग्रहण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: वरिष्ठ राजनयिक रणधीर जायसवाल ने अरिंदम बागची के स्थान पर विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में बुधवार को पदभार ग्रहण किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बागची को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वर्ष 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी जायसवाल अपनी पिछली तैनाती में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यरत थे।
दो दशकों से अधिक की सेवा में जायसवाल ने क्यूबा, दक्षिण अफ्रीका, पुर्तगाल और न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में सेवा की। उन्होंने पश्चिमी यूरोप के देशों के साथ भारत के संबंधों पर नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दायित्व सौंप दिया गया। अरिंदम बागची के विदेशी कार्यभार पर आगे बढ़ने के साथ ही रणधीर जायसवाल ने विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में कार्यभार संभाला।’’
बिहार निवासी जायसवाल जुलाई 2020 से न्यूयॉर्क में भारत के मिशन में महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यरत थे।
वर्ष 1995-बैच के आईएफएस अधिकारी बागची ने मार्च 2020 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में पदभार संभाला। उनके कार्यकाल के दौरान पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद, भारत के कोविड-19 से निपटने और भारत की जी20 अध्यक्षता सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे और घटनाक्रम हुए।
जिनेवा में, बागची, अवर सचिव इंद्र मणि पांडे का स्थान लेंगे जो नयी दिल्ली लौट रहे हैं।
No related posts found.