Uttar Pradesh: मिलावटी दूध बेचने के मामले में विक्रेता को छह महीने की सजा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक अदालत ने मिलावटी दूध बेचने के 32 साल से भी अधिक पुराने मामले में एक दूध विक्रेता को छह महीने की सजा सुनाई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मिलावटी दूध बेचने के मामले में विक्रेता को छह महीने की सजा
मिलावटी दूध बेचने के मामले में विक्रेता को छह महीने की सजा


मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक अदालत ने मिलावटी दूध बेचने के 32 साल से भी अधिक पुराने मामले में एक दूध विक्रेता को छह महीने की सजा सुनाई है।

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार ने बृहस्पतिवार को आरोपी (दूध विक्रेता) हरबीर सिंह को मामले में दोषी ठहराते हुए उस पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

यह भी पढ़ें | मुजफ्फरनगर दंगा: भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी समेत 27 के खिलाफ आरोप तय

अभियोजन अधिकारी रामावतार सिंह ने शुक्रवार को यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दूध विक्रेता हरबीर सिंह को कथित तौर पर मिलावटी दूध बेचते हुए पाया गया और दूध का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया, जहां दूध में मिलावट की पुष्टि हुई।

खाद्य निरीक्षक सुरेश चंद ने 21 अप्रैल, 1990 को दूध विक्रेता के खिलाफ अदालत में शिकायत दी थी।

यह भी पढ़ें | यूपी की अदालत में मुजफ्फरनगर के पूर्व डीएम के खिलाफ कार्यवाही शुरू, जानिये 24 साल पुराना ये मामला










संबंधित समाचार