वॉर्नर के विकल्प का चयन फॉर्म नहीं, क्लास के आधार पर करें: उस्मान ख्वाजा

डीएन ब्यूरो

आस्ट्रेलिया के टेस्ट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से अपील की है कि डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उनके विकल्प का चयन ‘फॉर्म’ नहीं बल्कि ‘क्लास’ के आधार पर करें । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चयन फॉर्म नहीं, क्लास के आधार पर करें
चयन फॉर्म नहीं, क्लास के आधार पर करें


मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के टेस्ट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से अपील की है कि डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उनके विकल्प का चयन ‘फॉर्म’ नहीं बल्कि ‘क्लास’ के आधार पर करें ।

वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ तीन जनवरी से अपने शहर सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे ।

ख्वाजा अपने अगले जोड़ीदार को लेकर अधिक चिंतित नहीं है लेकिन उन्होंने चयनकर्ताओं से सही खिलाड़ी के चयन का आग्रह किया ।

उन्होंने सेन रेडियो से कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि मेरा अगला जोड़ीदार कौन है । चयनकर्ता जिसे भी चुनना चाहते हैं, चुनें ।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा ,‘‘ आप टीमों का चयन फॉर्म के आधार पर नहीं करते । आप यह देखते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है । अगर फॉर्म के आधार पर टीम चुनी जाये तो आस्ट्रेलियाई टीम में हर दूसरे सप्ताह बदलाव होगा । क्लास स्थायी होती है और फॉर्म क्षणिक । देखते हैं कि वे किसे चुनते हैं ।










संबंधित समाचार