

रक्त की कमी को देखते हुए रक्तकोष प्रभारी सहित मेडिकल स्टॉफ ने भी किया रक्तदान। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: बाराबंकी जिले के जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. गौरव सिंह व अस्पताल के अन्य चिकित्सा कर्मियों ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नया रूप दिया। इस रक्तदान के माध्यम से न केवल अस्पताल प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण मिसाल कायम की, बल्कि समाज को रक्तदान के महत्व से भी अवगत कराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. गौरव सिंह ने स्वयं रक्तदान कर यह संदेश दिया कि रक्तदान जीवन रक्षक हो सकता है। उनकी प्रेरणा से प्रभावित होकर पैथोलॉजिस्ट डॉ. अर्चना वर्मा ने भी रक्तदान किया और संकल्प लिया कि भविष्य में जब भी जरूरतमंद मरीजों को रक्त की आवश्यकता होगी, वे नियमित रूप से रक्तदान करेंगी।
इस अवसर पर जिला अस्पताल के सीएमएस बृजेश कुमार ने ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. गौरव सिंह व डॉ. अर्चना वर्मा की प्रशंसा की और उन्हें इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया। ब्लड बैंक के जिला सलाहकार पंकज कुमार वर्मा ने रक्तदान शिविर के जागरूकता अभियान की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद कई सामाजिक संगठनों के सदस्य भी रक्तदान करने के लिए आगे आए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा सम्मानित रक्तमित्र आशीष सिंह ने डॉक्टरों की इस सेवा की सराहना की तथा आम जनता से स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान शिविर में योगेश कुमार, मोहम्मद आरिफ, धीरज वर्मा सहित अन्य मेडिकल स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम रक्तदान के महत्व को रेखांकित करता है तथा यह संदेश देता है कि हम सभी को मिलकर जरूरतमंदों के लिए आगे आना चाहिए, ताकि जीवन संकट से जूझते हुए रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए।