मैनपुरी से BJP उम्मीदवार जयवीर सिंह, अपर्णा यादव के बयान और बड़ी बेटी अदिति के चुनाव प्रचार पर देखिये क्या बोलीं डिंपल यादव

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी से भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जयवीर सिंह के नाम के ऐलान किया है। भाजपा के इस ऐलान के बाद डाइनामाइट न्यूज़ ने सपा प्रत्याशी और सांसद डिंपल यादव से खास बातचीत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को सपा के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने जयवीर सिंह को यहां से टिकट दिया है। जयवीर सिंह के सामने यहां से सपा की लोकसभा सांसद और मजूबत प्रत्याशी डिंपल यादव है। 

भाजपा के प्रत्याशी के ऐलान के बाद डाइनामाइट न्यूज़ ने सपा प्रत्याशी और सांसद डिंपल यादव से खास बातचीत की और तीन बड़े सवाल पूछे। 

भाजपा प्रत्याशी जयवीर, अपर्णा यादव के मैनपुरी से जेठानी के खिलाफ चुनाव न लड़ने और बड़ी बेटी अदिति के साथ में चुनाव प्रचार में हाथ बंटाने के सवालों का डिंपल यादव ने सीधा जवाब दिया। 

डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा को यहां से किसी न किसी कैंडिडेट को तो उतारना ही था। अच्छी बात है कि जयवीर सिंह से यहां से आये हैं। 

अपर्णा यादव द्वारा जेठानी के खिलाफ चुनाव न लड़ने के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि वह भी अपर्णा जी का सम्मान है।

बड़ी बेटी अदिती के चुनाव प्रचार में दिखने पर डिंपल यादव ने कहा कि राजनीति इतनी आसान नहीं होती, जैसी दिखती है। इसके लिए जमीन से जुड़ना जरूरी है।

मैं चाहती हूं कि बच्चों को भी जानने का मौका मिलना चाहिये, उन्हें यह बात समझनी चाहिये कि हर काम में कितना परिश्रम करना पड़ता है।










संबंधित समाचार