भारत समेत विश्व के इतिहास में 23 जून का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..
प्लासी की लड़ाई
1757 - प्लासी की लड़ाई में सिराजुदौला ने क्लाइव की नेतृत्व वाली ब्रिटिश सेना पर हमला किया, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।
शवा बालाजी बाजी राव
1761 - मराठा शासक पेशवा बालाजी बाजी राव का निधन।
डंकन डॉक
1810 - बाम्बे (अब मुंबई ) में डंकन डॉक का निर्माण कार्य पूरा हुआ।
टाइपराइटर
1868- क्रिस्टोफर श्लेस ने टाइपराइटर के लिए पेटेंट अधिकार हासिल किया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी
1953 - भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का कश्मीर में निधन।
डेन ब्राउन
1964 - मशहूर अमेरिकी लेखन डेन ब्राउन का जन्म।
संजय गांधी
1980 - पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी की एक विमान दुर्घटना में मौत।
जम्बो जेट कनिष्का
1985 - एयर इंडिया का जम्बो जेट कनिष्का के अटलांटिक महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 329 लोगों की मौत
शेख हसीना वाजिद
1996 - शेख हसीना वाजिद ने बंगलादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
एस्टन ईटन
2012 - एस्टन ईटन ने अमेरिकी ओलंपिक परीक्षण में डेक्थलान में विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें