Lockdown 2 in Azamgarh: देखिए कैसा है लॉकडाउन के दौरान सड़कों का हाल..

कोरोना के संकट को देखते हुए पूरे देश में अब 3 मई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। जिस दौरान किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए इस दौरान कैसा है आजमगढ़ की सड़कों का नजारा..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2020, 4:56 PM IST
google-preferred

आजमगढ़ः लॉकडाउन 2 का आज चौथा दिन है। लॉकडाउन के चलते शहर, कस्बे और गांवों की सड़कें खाली हैं। चौराहे सुनसान नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ जगहों से लॉकडाउन का लोग उल्लंघन भी कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर जगहों पर लोग इसका पालन करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच राहत वाली खबर..

ऐसा ही हाल दिखा आजमगढ़ की सड़कों का, जहां लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान हर सड़क पर पुलिस का पहरा है और सिर्फ जरूरी काम से आने-जाने वालों को ही निकलने की इजाजत है। ये लॉकडाउन बढ़ा कर 3 मई तक के लिए कर दिया गया है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं शनिवार को आजमगढ़ में कोरोना पाजिटिव 6 मरीजो में से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनो जमाती अतीकुर्रहमान, रऊफ और मुजम्मिल की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है।