आज़मगढ़: डाइनामाइट न्यूज़ की पाँचवी वर्षगाँठ पर काटा गया केक, वृक्षारोपण और संगोष्ठी का आयोजन

आज डाइनामाइट न्यूज़ की पांचवी वर्षगांठ के मौके पर देश के तमाम हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर आजमगढ़ जिले में भी धूमधाम से पांचवीं वर्षगांठ मनाई गई। पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 October 2020, 12:00 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: आज डाइनामाइट न्यूज़ की पांचवी वर्षगांठ के मौके पर पठकौली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पौधारोपण और गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर के जाने-माने नाक कान गला रोग विशेषज.डा. जेपी सिंह और नगर के स्किन रोग विशेष डॉक्टर पारिजात बरनवाल रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ की पांचवी वर्षगांठ आज, देश-दुनिया में हो रहा है तमाम कार्यक्रमों का आयोजन 

पौधारोपण करते सभी लोग

इस अवसर पर सबसे पहले पौधारोपण किया गया फिर केक काटकर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ को 5 साल पूरा होने के उपलक्ष में ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी न्यूज़ को हमेशा पढ़ते हैं। यह सच्ची खबरें देता है और सबसे पहले देता है।

केक काटते सभी लोग

इस अवसर पर जिला प्रभारी प्रवीण टिबड़ेवाल, मयंक गुप्ता, पंकज सिंह कौशिक,आशुतोष पाठक, शिव शंभू पाठक, बब्बू पाठक, शिशु मंदिर के प्राचार्य, जयप्रकाश सिंह, राजन चौबे, पंकज मिश्रा, सचिन टिबड़ेवाल, नैतिक टिबड़ेवाल, संतोष चौरसिया, दिनेश राजभर निजामबाद संवाददाता, अधिवक्ता विजय बहादुर पाठक सहित काफी संख्या में लोगों ने शुभकामनाएं दी।