डाइनामाइट न्यूज़ की पांचवी वर्षगांठ आज, देश-दुनिया में हो रहा है तमाम कार्यक्रमों का आयोजन

डीएन ब्यूरो

आज सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई अलग-अलग देशों में डाइनामाइट न्यूज़ समूह की पांचवी वर्षगांठ बेहद धूमधाम से मनायी जा रही है। आज से ठीक पांच साल पहले 16 अक्टूबर 2015 को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर से देश की तमाम बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में डाइनामाइट न्यूज़ समूह की नींव रखी गयी थी। आइये डालते हैं अब तक के पांच साल के यादगार सफर पर एक नज़र



नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से चलने वाले विश्वसनीय और लोकप्रिय अंग्रेजी और हिंदी भाषा के राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ ने आज यानि 16 अक्टूबर 2020 को अपनी स्थापना के शानदार पांच साल पूरे कर लिये हैं। 

पांच साल की इस ऐतिहासिक यात्रा में डाइनामाइट न्यूज़ ने विश्वसनीयता, लोकप्रियता और उपलब्धियों का जो शिखर प्राप्त किया, वह आधुनिक पत्रकारिता और मीडिया जगत की गला-काट प्रतियोगिता में हर किसी के लिये संभव नहीं है।

पांच साल की यात्रा का यादगार पड़ाव

डाइनामाइट न्यूज़ श्रेष्ठता के इस मुकाम से अब एक नये स्वर्णिम सफर की शुरूआत करने जा रहा है जिसमें हमारी पिछली उपलब्धियां हमें पाठकों व खबरों के प्रति ज्यादा जिम्मेदार होने के लिये प्रेरित करती रहेंगी। 

पत्रकारिता के उच्च आदर्शों के साथ भारतीय मीडिया में हमारी अब तक की उपलब्धियां हमें न केवल नया संबल प्रदान करती हैं, बल्कि यह हमें जन-सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता को नया आयाम देने के लिए सदैव प्रेरित करती हैं, जिसके लिये हम कृतसंकल्पित हैं।

सफलता तब और अधिक मायने रखती है जब इसे बांटने के लिए मित्र और परिवार हो

छठवें वर्ष की शुरूआत करते हुए जब हम थोड़ा पीछे मुड़ते हैं तो डाइनामाइट न्यूज़ को अपने उन दायित्यों पर फख्र होता है, जो खबरों से इतर सामाजिक सरोकारों के लिये हमारे द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है। 

युवाओं का साथ
डाइनामाइट न्यूज़ को यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि हमारे लाखों पाठकों और चाहने वालों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के लोग हैं। जिनकी औसत आयु 18 से 35 साल के बीच की है। शुरूआत से ही देश-विदेश से बड़ी संख्या में युवा हमसे जुड़ते गये और यह सिलसिला आज भी अनवरत जारी है। 

2019 के डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में जुटे 14 राज्यों के युवा

सामाजिक उत्तरदायित्व
अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा युवाओं के लिये नई दिल्ली स्थित चिड़ियाघर परिसर में प्रत्येक साल डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव का आयोजन कराया जाता है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे यूपीएससी कॉन्क्लेव में सिविल सेवा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले देश के हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया और पैनल में मौजूद आईएएस टॉपर्स से वे गुर सीखे, जिनके बूते पर उन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पास की। इस तरह के हमारे आयोजनों से देश के सैकड़ों युवा लाभान्वित हुए और उनमें से कई आज देश की ब्यूरोक्रेसी का हिस्सा बन चुके हैं। इस कार्यक्रम का मकसद यह है कि जो बच्चे गरीबी के कारण दिल्ली आकर महंगी कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते वे हमारे कॉन्क्लेव में आकर नि:शुल्क आईएएस टॉपर्स से जानें कि कैसे वे भी सिविल सेवा की परीक्षा को बिना कोचिंग उत्तीर्ण कर सकते हैं।

यूपीएससी कॉन्क्लेव में हुआ दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा

2019 के कार्यक्रम में राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी मुख्य अतिथि रहे और उनके साथ तीन अलग-अलग वर्षों के आईएएस टॉपर्स इरा सिंघल, नंदिनी केआर और अनु कुमारी मंच पर युवाओं को सफल होने के गुर सिखाती रहीं तो वहीं वर्ष 2018 के कॉन्क्लेव में भारत सरकार की इस्पात सचिव डा. अरुणा शर्मा मुख्य अतिथि रहीं और उनके साथ मंच पर यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश, युवा आईएएस अंकित अग्रवाल समेत तमाम हस्तियां मौजूद रहीं। 

युवा डाइनामाइट
देश के युवाओं द्वारा डाइनामाइट न्यूज़ पर भरोसा जताना हमें हमेशा नये प्रयासों और योजनाओं के लिये भी प्रेरित करता रहा है। विश्वसनीयता के अकाल के कारण देश में ऐसे बहुत कम मीडिया समूह है, जिनसे युवा दिल और दिमाग से जुड़ने की इच्छा रखते हैं लेकिन इस तरह की परिस्थितयों के विपरीत डाइनामाइट न्यूज़ को युवाओं का शुरू से ही प्यार और साथ मिला। युवाओं के इसी भरोसे को और ज्यादा निखारने के लिये डाइनामाइट न्यूज़ ने युवाओं के लिये समर्पित वेबसाइट www.yuvadynamitenews.com  की लांचिंग पिछले साल आज के ही दिन चौथी वर्षगांठ पर की थी। यह पोर्टल युवाओं को नौकरी, रोजगार, करंट अफेयर्स, प्रतियोगी परीक्षाओं, परिणामों से जुड़ी सबसे पुख्ता, तेज और लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध कराता है।       

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्ष वर्धन डाइनामाइट न्यूज़ के एक उत्सव में

शुरुआत साल 2015 में
16 अक्टूबर 2015 वह स्वर्णिम तारीख है जब देश की राजधानी नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशल सेंटर में डाइनामाइट न्यूज़ समूह की नींव रखी गयी। डाइनामाइट न्यूज़ के शुभारंभ उत्सव में देश की दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी थी। लांचिंग के वक्त ही देश की मशहूर हस्तियों ने हमारी विश्वसनीयता पर जो मुहर लगाई, उसने हमें हमेशा मीडिया में ऊंचे मुकाम छूने के लिये ऊर्जावान बनाये रखा। यही कारण है कि हमारी तरो-ताजगी भरी खबरों को सड़क से लेकर संसद तक सराहा जाता रहा है और आज डाइनामाइट न्यूज़ हर गरीब की आवाज बनकर उभरा है। 

निष्पक्ष एवं निर्भीक
डाइनामाइट न्यूज़ ने अपने लांचिंग कार्यक्रम में इस बात की घोषणा की थी कि बहुआयामी खबरों के अलावा देश की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी हर बड़ी, छोटी और अंदर की खबरें को सबसे पहले हमारे द्वारा ब्रेक किया जायेगा। इस USP को लेकर हमने अपने कदम आगे बढ़ाये थे और आज हमें इस बात का फक्र है कि हम इस पर खरे उतरे। देश की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी डाइनामाइट न्यूज़ की खबरों को जो सम्मान दिया जाता है, वह किसी अन्य को नहीं हासिल है। इसके पीछे खबरों के संकलन और प्रसारण में हमारी पारदर्शिता के अलावा जो अन्य तत्व है, वह है पूर्वाग्रह रहित निष्पक्ष और निर्भीक खबरों का प्रकाशन और प्रसारण। यही हमारी संपादकीय नीति का मूलमंत्र है। डाइनामाइट न्यूज़ की सफलता का सबसे बड़ा कारण हमारे जांबाज खोजी संवाददाता हैं। जिन्हें देश और दुनिया में फैले हमारे करोड़ों पाठकों का ढ़ेर सारा प्यार मिलता है। पाठकों का यही प्यार हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।  

सबसे पहले सबसे बड़ी खबरों को ब्रेक करने की गवाह ये तस्वीर

सबसे विश्वसनीय
खबरों की विश्वसनीयता के मामले में डाइनामाइट न्यूज़ को मीडिया में एक विशेष पहचान मिल चुकी है। सत्यता की कसौटी पर खरी उतरने के बाद ही हम अपनी खबरों को प्रकाशित करते हैं। बदलते दौर में किसी न्यूज पोर्टल अथवा खबरों के लिये भले ही उसकी व्यूअरशिप उसकी लोकप्रिता का पैमाना हो, लेकिन हमारे लिये पुख्ता और विश्वसनीय पत्रकारिता ही असली मापदंड है।

खबरों को लाइव प्रसारित करने के मामले में डाइनामाइट न्यूज़ ने अपने प्रतिद्वंदियों को छोड़ा काफी पीछे

सबसे तेज
डाइनामाइट न्यूज़ भीड़ से अलग पहचान बनाने के लिये खबरों को सबसे पहले ब्रेक करने का अनूठा हुनर रखता है। यही कारण है कि राष्ट्रीय स्तर पर डाइनामाइट न्यूज़ ऐसी कई बड़ी खबरों को ब्रेक कर चुका है, जो बाद में देश में अन्य मीडिया समूहों की सुर्खियां बना। इसे आप हमारी लोकप्रियता का एक महत्वपूर्ण कारण भी मान सकते हैं। 

खबर सच्ची क्योंकि सोच अच्छी
किसी भी तरह के कार्य को तभी लंबे समय तक सराहना मिल सकती है, जब तक उस कार्य के भाव में शुद्धता हो। खबरों के मामले में हमारा इरादा भी कुछ ऐसा ही है। फेक न्यूज और पेड न्यूज़ के बढ़ते चलन के बीच हमारी खबरों की सत्यता की कसौटी पर करोड़ों पाठकों द्वारा सराहा जाता है। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी पाठकों का प्यार हमें मिलता रहेगा।

 










संबंधित समाचार