Mumbai: मुंबई में देखिए कैसे मनायी जा रही है दिवाली, कोरोना के बीच दिवाली की खरीदारी के लिए लौटी रौनक

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी के बीच दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। बाजारों में रौनक लौट आई है और लोग दिवाली की खरीदारी में जुट गए हैं। देखिए इस समय कैसा है मुंबई के बाजारों का हाल मुंबई से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता प्रीतम सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट



मुंबईः कोरोना महामारी के बीच आ रहे प्रकाश पर्व यानी की दिवाली में अब गिनती के ही दिन रह गए हैं। बाजारों में रौनक लौट आई है और लोग दिवाली की खरीदारी में जुट गए हैं, लेकिन मुंबई के लालबाग इलाके में दुकानदार बेहद परेशान नजर दिखाई दिए। देखिये मुंबई से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता प्रीतम सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट।

लालबाजार इलाके में कोरोना का कहर
दिवाली के त्योहार के लिए भले ही दुकानें सज कर तैयार हैं, लेकिन मुंबई के लालबाग इलाके के दुकानदार अभी भी परेशान हैं। इस साल कोरोना के कारण बिक्री पर काफी फर्क पड़ा है। दुकानदारों का कहना है कि- इस बार पहले जैसी बिक्री नहीं हुई है। कम संख्या में खरीदारी के लिए बहुत कम लोग आ रहे हैं। 

इस साल बहुत कम प्रोफिट
पिछली दिवाली जैसी रौनक इस बार नहीं दिख रही है। लोकल बंद होने के कारण नो तो लोग आ रहे हैं और ना ही सामान। पिछली साल की तुलना में इस साल बहुत कम प्रोफिट हुआ है।










संबंधित समाचार