

वक्फ बिल पास होने के बाद जैदपुर में सुरक्षा कड़ी: ड्रोन से निगरानी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद बाराबंकी जिले के जैदपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खास तौर पर जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। थाना प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,जैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ ही अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों से कस्बे पर लगातार नजर रखी जा रही है, वहीं सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है, साथ ही भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दे रहा है।
जिले के अन्य संवेदनशील थाना क्षेत्रों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मस्जिदों और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस की विशेष तैनाती की गई है। प्रशासन लगातार लोगों से सहयोग की अपील कर रहा है ताकि क्षेत्र में शांति और सद्भाव कायम रहे।