

बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान संसद पर हुए ‘स्मोक अटैक’ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस पूरी साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा अपडेट
नई दिल्ली: संसद हमले की बरसी सांसदों से भरे सदन में कार्यवाही के दौरान दो शख्सों के लोकसभा में कूदने और संसद के बाहर व अंदर स्प्रे से ‘स्मौक अटैक’ करने के मामले में बड़े खुलासे हो रहे है। एक शख्स ने अपने जूते से निकालकर लोक सभा के अंदर पीले रंग की गैस स्प्रे की थी। ऐसी ही घटना संसद के बाहर भी हुई। अब तक की जानकारी के मुताबिक इस साजिश में कुल 6 आरोपी शामिल थे। पांच आरोपी एक साथ गुरुग्राम में ठहरे थे।
इस साजिश में शामिल चार आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है। ये सभी आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली आये थे। इनका मकसद क्या था और ये क्या किसी संगठन विशेष से जुड़े थे, इसकी जांच पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है।
लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन में कूदकर अफरातफरी मचाने और स्प्रे छिड़कने वाले दो आरोपियों की पहचान मनोरंजन और सागर शर्मा के रूप में की गई। इन दोनों को संसद के अंदर ही दबोच लिया गया।
संसद परिसर में प्रदर्शन व नारेबाजी करने और स्प्रे छिड़कने वाले दो आरोपियों की पहचान अमोल और एक युवती नीलम के रूप में की गई। इस साजिश में शामिल 2 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताये जा रहे हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
अब तक चार आरोपियो की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तार युवती नीलम हरियाणा के जिंद की रहने वाली है। सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है और घर से धरना प्रदर्शन में शामिल होने बात कहकर निकला था। तीसरा आरोपी अमोल शिंदे महाराष्ट्र का रहने वाला है। जबकि चौथा आरोपी मनोरंजन मैसूर का रहने वाला है।
बताया जाता है कि सभी आरोपी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से कनेक्ट हुए थे और उन्होंने प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया। इसके पीछे की वजह और साजिश के पूरे एंगल की जांच जारी है। सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।