Security Breach in Lok Sabha: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर देखिये क्या बोलीं सपा सांसद डिंपल यादव

सदन की कार्यवाही के दौरान दो शख्सों के लोकसभा में कूदने के मामले ने संसद की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिये है। विपक्षी नेता सरकार पर हमलावर हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 December 2023, 2:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सांसदों से भरे सदन में कार्यवाही के दौरान दो शख्सों के लोकसभा में कूदने के गंभीर मामले ने संसद की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिये है। संसद की सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षाकर्मियों समेत सरकार पर भी सवाल उठने लगे हैं। कई विपक्षी दलों के नेताओं ने इस मामलों को लेकर सरकार को अपने निशाने पर लिया है। 

लोकसभा में सुरक्षा चूक पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह संसद की सुरक्षा में बड़ी और गंभीर चूक का मामला है। आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था। 

डिंपल यादव ने कहा यहां मीडिया से जुड़े लोग, आगंतुक समेत कई लोग आते हैं। किसी को टैग नहीं दिया जाता है। सरकार को इस मामले पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यह सभी की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। 

बता दें कि बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो शख्स युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े। इनमें एक युवक और युवती शामिल हैं। दोनों की पहचान कर ली गई है और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद लोक सभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर कई एंगल से जांच में जुट गई है। क्या यह कोई आतंकी साजिश तो नहीं, यह भी पता लगाया जा रहा है।

Published : 
  • 13 December 2023, 2:17 PM IST

Related News

No related posts found.