अयोध्या में आतंकी हमले के इनपुट पर सुरक्षा इंतजाम कड़े

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में मंदिर की जमीन पर उच्चतम न्यायालय के फैसले आने के बाद गड़बड़ी की आशंका और आतंकवादियों के राम की नगरी में मौजूदगी के खुफिया विभाग की सूचना के बाद सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


अयोध्या: अयोध्या में मंदिर की जमीन पर उच्चतम न्यायालय के फैसले आने के बाद गड़बड़ी की आशंका और आतंकवादियों के राम की नगरी में मौजूदगी के खुफिया विभाग की सूचना के बाद सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- हाई अलर्ट पर अयोध्या, शहर में धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें | राम मंदिर मामला: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में नए बदलाव से मुस्लिम पक्षकार नाखुश

पूरे अयोध्या में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की तैनाती की गई है ओर उसके कमांडो प्रमुख जगहों पर तैनात कर दिये गये हैं ।

पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बुघवार को कहा कि अयोध्या में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हरकतों की आशंका को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गयी है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | अयोध्या फैसले से पहले गृह मंत्रालय ने राज्यों को सतर्क रहने को कहा










संबंधित समाचार