

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है। हर दिन के ताजा मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं। मौत की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। जानिए कोरोना से जुड़ी ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः भारत में कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उससे हालात और ज्यादा बेकाबू होते जा रहे हैं। पिछले 25 घंटे में आए ताजा आंकड़ें बेहद ही चिंताजनक हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3498 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई। 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है। लेकिन राहत की बात यह रही कि 2.97 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी है।
India reports 3,86,452 new #COVID19 cases, 3498 deaths and 2,97,540 discharges in the last 24 hours
Total cases: 1,87,62,976
Total recoveries: 1,53,84,418
Death toll: 2,08,330
Active cases: 31,70,228
Total vaccination: 15,22,45,179@MoHFW_INDIA #DynamiteNewsCovid19Awareness— Dynamite News (@DynamiteNews_) April 30, 2021
कोरोना टीके की संख्या
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 22,24,548 लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही अब तक 15 करोड़ 22 लाख 45 हजार 179 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 3149 की कमी आने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 6,72,302 रह गई है। इस दौरान राज्य में 68,537 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 37,99,266 हो गई है जबकि 771 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 67,985 हो गया है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमित के मामले
राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत जारी है। यहां कोरोना के सक्रिय मामलों में 5447 की कमी होने से सक्रिय मामले एक लाख से घटकर 97,977 तक पहुंच गए है। यहां 395 और लोगों की मौत होने से अब तक 15,772 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 10,08,537 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।