एसडीएम नौतनवा की बैठक बनी मजाक, 14 लेखपाल बैठक से रहे गैरहाजिर, भड़के SDM ने रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

नौतनवा के एसडीएम इन दिनों फुल फार्म में चल रहे हैं। उनके द्वारा बुलाई गई बैठक में कई लेखपाल गायब हो गये। नाराज एसडीएम ने वेतन बाधित करने का फरमान तो सुनाया ही साथ ही स्पष्टीकरण भी तलब कर लिया। इसके बाद लेखपालों में हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 May 2021, 5:18 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा तहसील में सरकारी कर्मचारियों को मनमानी भारी पड़ी है, कई लेखपालों का वेतन बधित कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तहसील सभागार में गुरुवार को 11 बजे गेहूं सत्यापन, आगामी बाढ़ तथा प्रवासी फीडिंग से संबंधित सूचना हेतू एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों की उपस्थित अनिवार्य थी।

बैठक में 14 लेखपाल अनुपस्थित रहे, जिससे बैठक में उपयुक्त तथ्यों पर उनके क्षेत्र से संबंधित सूचना न मिल सकी, नाराज एसडीएम ने गैरहाजिर लेखपालों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का आदेश जारी कर दिया है, जिससे लेखपालों में हड़कंप मच गया है।

एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने बताया कि लेखपालों का इस आवश्यक बैठक में उपस्थित न होना कर्मचारी आचरण नियमावली के सर्वथा विपरीत है,  इनके इस कृत्य को लेकर तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया गया है अन्यथा इनके विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

गैरहाजिर लेखपालों का नाम इस प्रकार है:  ध्रुव नारायण तिवारी, कृष्ण गोपाल, रसीद अहमद, अकबाल अहमद, सुनील वर्मा, मंजूर अली, रत्नेश कुमार, अनुराग कुमार, दीप चंद्र, अजय पटेल, राम बेलास गुप्ता, महासागर गौतम, कतवारु चंद्र, सत्येन्द्र श्रीवास्तव

Published : 

No related posts found.