घुघली में अनियंत्रित होकर गिरी स्कूटी, युवक-युवती घायल

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ पर एक स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इसमें सवार एक युवक व एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2024, 7:40 PM IST
google-preferred

महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास बुधवार की सुबह एक स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। स्कूटी पर सवार युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने टैंपों की सहायता से स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा।

दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 

स्कूटी के पास भीड़ 

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुशीनगर-नेबुआ नौरंगिया की ओर से एक स्कूटी यूपी 57 ए डब्ल्यू 6808 बुधवार की सुबह करीब 10 बजे आ रही थी। यह स्कूटी रामपुर मोड़ तक ही पहुंची थी कि अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई।

घायल के पास लोग 

स्कूटी सवार हुए जख्मी

स्कूटी चालक युवक व स्कूटी पर सवार युवती दोनों सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने फौरन स्कूटी को सड़क से किनारे हटाया और दोनों को टैंपों में बिठाकर स्थानीय प्राइवेट अस्पताल ले गए। समाचार लिखे जाने तक उपचार जारी है। घायल युवक का नाम संदीप कुमार (30 वर्ष) बताया जा रहा है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com