SCO Summit: SCO समिट के लिए 9 साल बाद इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर

DN Bureau

विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने नूर खान एयरबेस पर उनका स्वागत किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर


नई दिली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jayshankar) बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 23वीं बैठक के लिए मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabaad) पहुंचे। पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने नूर खान एयरबेस पर उनका स्वागत किया।

SCO सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) द्वारा आयोजित दावत में शामिल हो सकते हैं जयशंकर। 

24 घंटे से भी कम वक्त बिताएंगे जयशंकर
15 और 16 अक्टूबर को होने वाली SCO समिट (SCO Summit) में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचे जयशंकर वहां 24 घंटे से भी कम वक्त बिताएंगे। जयशंकर का ये दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच संबंध कुछ खास नहीं चल रहा है। फरवरी 2019 में पुलवामा हमले और उसके बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से ही दोनों मुल्कों के संबंधों में तनाव है।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान के कराची में विस्फोट, 13 लोग घायल, कई की हालत गंभीर

अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के बाद संबंध और खराब हो गए। हाल ही एक कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा था, 'किसी भी पड़ोसी की तरह भारत निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा, लेकिन सीमा पार आतंकवाद जारी रहने पर ऐसा नहीं हो सकता।'

9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री पहुंचे पाकिस्तान
SCO समिट में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री पाकिस्तान पहुंच गए हैं। 9 साल बाद ये पहला मौका है जब भारत के विदेश मंत्री (Foreign Minister) पाकिस्तान की यात्रा पर पहुंचे हैं। इससे पहले दिसंबर 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) पाकिस्तान गईं थीं। 

सुषमा स्वाराज पाक की राजधानी में आफगानिस्तान को लेकर हुई कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं। जबकि कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से होने वाले सीमा पार आतंकवाद को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों में तनाव बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें | International News: पाकिस्तान राष्ट्रीय एसेंबली के उपाध्यक्ष का चुनाव रद्द

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार