Jammu Kashmir: रामबन में भारी बारिश, शैक्षणिक संस्थान और स्कूल बंद, चिनाब नदी ऊफान पर

जम्मू क्षेत्र में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बाद अचानक बाढ़ आने और मिट्टी धंसने के कारण रामबन जिले में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2022, 12:52 PM IST
google-preferred

बनिहाल/जम्मू: जम्मू क्षेत्र में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बाद अचानक बाढ़ आने और मिट्टी धंसने के कारण रामबन जिले में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि चिनाब नदी में जल स्तर खतरे के स्तर 35 फुट से ऊपर चला गया है तथा प्राधिकारियों ने जल स्तर और बढ़ने की चेतावनी दी है।

मिट्टी धंसने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रामबन जिले में भारी बारिश के मद्देनजर आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। छात्रों को घर पर तथा सुरक्षित रहने की सलाह दी गयी है।’’

प्राधिकारियों ने भारी बारिश के कारण जलाशयों का स्तर बढ़ने के कारण लोगों तथा बच्चों को उनसे दूर रहने की भी सलाह दी है।  (भाषा)