महराजगंज में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत, सीएम ने किया शुभारंभ; पढ़ें पूरी खबर

जनपद में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत सदर विधायक ने हरि झंडी दिखाकर की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 April 2025, 6:03 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत मंगलवार से कर दी गई है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा बरेली से किया गया। इस अवसर पर जनपद में अभियान की शुरुआत विधायक सदर और विधायक फरेंदा द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि आज हमारे परिषदीय विद्यालय किसी कॉन्वेंट स्कूल से पीछे नहीं हैं।परिषदीय विद्यालयों में योग्य शिक्षक हैं, जिनके गुणवतापूर्ण शिक्षण के कारण परिषदीय विद्यालयों के बच्चे कॉन्वेंट स्कूलों के बच्चों से कम नहीं हैं।

अपने संबोधन में विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी ने बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल उम्र एक ऐसी अवस्था है, जिसमें शिक्षा की बेहद अहम भूमिका है। सरकार द्वारा निःशुल्क पुस्तक, स्कूल बैग, ड्रेस आदि का वितरण इसीलिए किया जा रहा है, ताकि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए।

उन्होंने कहा कि हम बचपन से एक कहावत सुनते हैं पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब। इस कहावत में जो बात निहित है, वह यह है कि बेहतर शिक्षा के द्वारा हम जीवन के प्रत्येक लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। विधायक ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और जीवन में सभी सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आलोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सदर सुश्री अंकिता सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Published : 
  • 1 April 2025, 6:03 PM IST