Fatehpur News: सरकारी आवास आवंटन में घोटाला, सभासद पर 5 हजार की रिश्वत लेने का आरोप

फतेहपुर जिले के खागा नगर पंचायत के सुजानपुर (कुकरा) में सरकारी आवास आवंटन में बड़ा घोटाला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 March 2025, 7:21 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के खागा नगर पंचायत के सुजानपुर (कुकरा) में सरकारी आवास आवंटन में बड़ा घोटाला सामने आया है। सभासद पर प्रति व्यक्ति 5 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इस भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वीडियो में दो लोगों की बातचीत रिकॉर्ड है, जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है कि सभासद ने आवास आवंटन के लिए 5 हजार रुपये की मांग की। वीडियो में यह भी बताया गया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद तहसील में जमा करना होता है, लेकिन जो लोग रिश्वत देंगे, केवल उन्हें ही आवास मिलेगा।

आरोप है कि सुजानपुर गांव के कई लोगों ने सभासद को 5-5 हजार रुपये दिए। वीडियो में यह भी कहा गया कि कोई भी गांव जाकर इसकी पुष्टि कर सकता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम खागा ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रशासनिक अधिकारी जल्द ही गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 19 March 2025, 7:21 PM IST