SBI: एटीएम के लिए नहीं बल्कि मोबाइल वॉलेट के लिए लगेगा चार्ज

डीएन संवाददाता

भारतीय स्टेट बैंक ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि एटीएम से कैश निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक


नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अधिसूचना जारी कर एसबीआई बैंक धारकों को बड़ी राहत दी है। 1 जून से एटीएम से कैश निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। अधिसूचना के माध्यम से एसबीआई ने बताया कि मोबाइल वॉलेट से किए जाने वाले विड्रॉल पर ही चार्ज लगेगा।

एटीएम, भारतीय स्टेट बैंक

25 रुपये प्रति लेन-देन चार्ज केवल मोबाइल वॉलेट ऐप से किए गए विड्रॉल पर ही लगेगा. यह केवल एसबीआई ग्राहकों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें: चोरी हो जाए डेबिट-क्रेडिट कार्ड तो घबराएं नहीं, सबसे पहले करें ये काम

नई अधिसूचना का कारण

एसबीआई ने यह अधिसूचना पहली अधिसूचना के जवाब के तौर पर जारी किया है। पुरानी अधिसूचना के मुताबिक एटीएम से पैसे निकालने के लिए 25 रुपये शुल्क लिया जाएगा, हालांकि बाद में दूसरी अधिसूचना जारी कर इस गलती को दूर कर लिया गया।

एटीएम से फ्री विड्रॉल की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एसबीआई के जनधन खाता धारक एक महीने में चार बार बिना किसी चार्ज के कैश विड्रॉल का लाभ उठा सकते हैं।

पहले जारी अधिसूचना में क्या था

बैंक की पहले जारी अधिसूचना में हर बार एटीएम से कैश निकालने पर 25 रुपये का शुल्क और 5,000 रुपये से अधिक पुराने और कटे-फटे नोट बदलने पर भी शुल्क लगाने की बात कही गई थी।










संबंधित समाचार