बाराबंकी: स्वच्छ भारत मिशन में बड़ा घोटाला, मिर्जापुर पंचायत में घटिया निर्माण से ग्रामीण नाराज

मिर्जापुर पंचायत के सदरपुर चौराहे पर 6 महीने से बंद सामुदायिक शौचालय में मरम्मत कार्य में घटिया निर्माण से ग्रामीण नाराज है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 2:56 PM IST
google-preferred

बाराबंकी : बाराबंकी जिले के हरख विकास खंड की मिर्जापुर ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए सामुदायिक शौचालय में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। यह शौचालय सदरपुर चौराहे पर स्थित है और पिछले छह महीने से पूरी तरह बंद है। लाखों रुपये की लागत से बने इस शौचालय का संचालन सिर्फ कागजों पर हो रहा है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि शौचालय संचालन के नाम पर हर महीने मानदेय भी निकाला जा रहा है, जबकि इसकी उपयोगिता शून्य है। ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय की हालत बेहद दयनीय है और पिछले कई महीनों से इसकी मरम्मत की जरूरत थी। इसी क्रम में 20 फरवरी से मरम्मत का कार्य शुरू किया गया, लेकिन इसमें निर्माण मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत कार्य में 8:1 के अनुपात में कमजोर प्लास्टर मोर्टार का प्रयोग किया जा रहा है, जो पूरी तरह नियमों के विरुद्ध है। यह न केवल सरकारी धन की बर्बादी है, बल्कि भविष्य में शौचालय की मजबूती और सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। इस घटिया निर्माण कार्य को देखकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। उन्होंने ग्राम प्रधान और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में जब बीडीओ से बात की गई तो उन्होंने पहले तो अनभिज्ञता जताई।

बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि 8:1 अनुपात का मोर्टार स्वीकृत नहीं है और इस पर संबंधित सचिव से बात करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इस पूरे मामले में न केवल ग्राम प्रधान, बल्कि पंचायत सचिव और अन्य संबंधित अधिकारी भी शामिल हैं। सभी की मिलीभगत से सरकारी योजना को पलीता लगाया जा रहा है। लोगों की मांग है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और स्वच्छ भारत मिशन की असली भावना की रक्षा की जाए। यह मामला न केवल भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है, बल्कि ग्रामीण विकास योजनाओं की पारदर्शिता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

No related posts found.