

सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र में आज एक बस के ऊपर बिजली की 11 केव्ही की हाइटेंशन लाइन टूटकर गिर गयी, जिससे बस सवार लगभग एक दर्जन लोग झुलस गए। घायलों को समीप के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र में आज एक बस के ऊपर बिजली की 11 केव्ही की हाइटेंशन लाइन टूटकर गिर गयी, जिससे बस सवार लगभग एक दर्जन लोग झुलस गए। घायलों को समीप के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उचेहरा से सलेहा जा रही एक यात्री बस के ऊपर 11 केव्ही की हाइटेन्शन लाइन टूटकर गिर गयी। इस हादसे मे लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। बताया गया कि उचेहरा थाना क्षेत्र के परस्मानिया रोड में रामपुर पाठा के निकट एक निजी यात्री बस के ऊपर 11 के व्ही की लाइन टूटकर गिर गयी, जिसके कारण बस मे सवार एक दर्जन लोग झुलस गए। (वार्ता)
No related posts found.