

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये कहां करियर बनाने जा रही है सारा तेंडुलकर
नई दिल्ली: अक्सर लोगों की नजरें बॉलीवुड स्टार किड्स के डेब्यू पर बनी रहती है। कभी कोई ये नहीं सोचता कि बॉलीवुड के अलावा भी कई सेलिब्रिट किड्स है, जिनका सोशल मीडिया पर डंका बजता है। इन्हीं में से एक सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा है, जो इंटरनेट पर बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को लेकर खबर है कि वो जल्द ही फिल्मी दुनिया का हिस्सा बन सकती है। लेटेस्ट खबरों के अनुसार सारा बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती है। उन्हें फिल्मों में बहुत ज्यादा रूची है, जिसे देखते हुए ये कहा जा रहा है कि जल्द ही वो बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है।
वहीं कई लोगों का मानना है कि सारा अपनी एक्टिंग स्किल्स से सभी को सरप्राइज कर सकती है। हालांकि, फिल्मों में सारा के डेब्यू को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
बता दें कि कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि सारा शाहिद कपूर के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रख सकती है। लेकिन इन खबरों को सचिन ने ये कहकर खारिज कर दिया कि उनकी बेटी सारा अभी सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सचिन की बेटी सारा फिल्मों में आती है या नहीं?