Sant Kabir Nagar: मानक के विरुद्ध लाउडस्पीकरों पर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

डीएन ब्यूरो

संत कबीर नगर पुलिस ने मानक के विरुद्ध लाउडस्पीकर बजाने पर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लाउडस्पीकरों पर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
लाउडस्पीकरों पर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन


संत कबीर नगर: जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व जनता में शांति व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकर की जांच की। इस दौरान मानक विरुद्ध लाउडस्पीकर मिलने पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने 476 स्थान लाउडस्पीकरों को चैंकिंग किया और  46 स्थानों पर मानक विरुद्ध लाउडस्पीकर मिलने पर पुलिस ने एक्शन लिया।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: फर्जी जन्मप्रमाण पत्र मामले में 16 के खिलाफ बड़ा एक्शन, संपत्ति भी होगी जब्त

पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सभी एसओ के देखरेख में पुलिस टीम ने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की जांच की। इस दौरान अवैध लाउडस्पीकर को उतरवाकर मानक के अंतर्गत लगवाने के निर्देश दिए गए। मानक से तेज बज रहे लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया।

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मानक विहीन मिलने वाले ध्वनि यंत्रों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। पुलिस मनमानी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: सिकरीगंज में पुलिस पर हमले के आरोप में 40 पर केस, 4 गिरफ्तार










संबंधित समाचार