Sant Kabir Nagar: पुलिस और सभासद के बीच झड़प, जानिए क्या था मामला

यूपी के संत कबीर नगर में जनता के नुमाइंदों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2025, 9:40 AM IST
google-preferred

संत कबीर नगर: जिले में धर्मसिंहवां नगर पंचायत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिसकर्मियों और सभासद के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस कर्मियों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के ख़िलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

जानकारी के अनुसार धर्मसिंहवा नगर पंचायत की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सभासदों के दो गुट थे। बैठक सम्पन होने के बाद दूसरे गुट का एक सभासद कार्रवाई से नाराज होकर धर्मसिंहवां चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करने लगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बीच उसने पास से गुजर रहे पीआरवी पुलिस के जवानों की गाड़ी को रोक लिया। इस बात को लेकर पुलिस के जवानों और सभासद के बीच बहस और कहासुनी होने लगी और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

इस दौरान गाली गलौच के साथ हाथापाई और मारपीट होने लगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद पुलिस कर्मियों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के ख़िलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिह ने बताया कि पुलिसकर्मी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: